VIDEO: यूपी में मोबाइल की टार्च जलाकर हो रहा नसबंदी कैंप में ऑपरेशन

  • 6 years ago
operation through lighting torch light in sultanpur

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में स्वास्थ्य विभाग ने अंधेरों में नसबंदी कैंप सजाकर यूपी सरकार के विकास को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कादीपुर सीएचसी में प्रकाश में आया मामला अब चर्चा का विषय बना है।

कादीपुर सीएचसी का मामला
कादीपुर सीएचसी में नसबंदी कैंप में कानून का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा, स्वास्थ्य विभाग घोर लापरवाही बरतते हुए मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यहां नसबंदी कैंप में आई हुई महिलाओं का आपरेशन मोबाइल की टॉर्च जलाकर हो रहा है। ऑपरेशन थिएटर के अंदर जब मीडिया कर्मियों ने कैमरा चलना शुरू किया तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। हद तो तब हो गई कि जब कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सीएससी अधीक्षक डॉ नित्यानंद चौधरी और डिप्टी सीएमओ डॉ आरएस वर्मा बैठकर नाश्ता करते नजर आए। और इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करती रही।

Recommended