यूपी: रोते हुए बाप की फरियाद 'नहीं चाहिए कोई मुआवजा, बस जापान से मेरे बेटे की लाश ला दो'

  • 6 years ago
kanpur engineer died in japan flight

कानपुर। यूपी के कानपुर के एक युवा इंजीनियर का शव पिछले पांच दिनों से जापान में फंसा हुआ है। उसे वतन वापस लाने के लिए परिवारवाले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पीएम मोदी से गुहार लगा रहे हैं। दिल्ली से अमेरिका जाते समस इंजीनियर को हवाई जहाज में दिल का दौरा पड़ा था और बीच रास्ते उनकी मौत हो गई थी। दरअसल आईआईटी रूड़की से बीटेक करने वाले विजय सैन फ्रांसिस्को में जीई ऑयल एंड गैस कंपनी की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। इंजीनियर विजय के परिवार में उनकी पत्नी, चार वर्ष की बच्ची के अलावा मां-बाप, दो भाई और दो बहनें हैं।