15 वर्ष का एरॉन फोगट ने उठाया राजस्‍थान के सीकर स्थित अनाथालय के बच्‍चों की किस्‍मत बदलने का बेड़ा।

  • 6 years ago
Rajasthan changing fate of these orphan kids in Sikar.

जयपुर। यूनाइटेड नेशंस के दिवंगत पूर्व महासचिव कोफी अन्‍नान ने अपने एक भाषण में कहा था, 'शिक्षा एक ताकत है और जानकारी आजादी दिलाने की प्रक्रिया है। शिक्षा हर समाज

और हर परिवार में प्रगति का आधार है।' जिस समय अन्नान ने यह बातें कहीं थीं, उस समय राजस्‍थान के सीकर में एक परिवार में अन्‍नान की इन बातों को आगे बढ़ाने के लिए

एरॉन फोगट जैसे किशोर के जन्‍म की तैयारियां चल रही थीं। 15 वर्ष का एरॉन ने शायद अन्‍नान की इन्‍हीं बातों को अपने जीवन में उतार लिया है। एक ऐसी उम्र जब टीनएजर्स

स्‍मार्ट फोन, महंगी गाड़ी, डिजायनर कपड़े और जूतों के अलावा महंगे गैजेट्स पर चर्चा करते हैं, एरॉन उन बच्‍चों की किस्‍मत बदलने में लगा हुआ है जिनके सिर पर मां-बाप का साया

Recommended