यूपी: धार्मिक स्थल का निर्माण रुकवाने पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने किया पथराव

  • 6 years ago
villagers did stone pelting on police who stopped the construction of religious site

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बिना परमिशन के बन रहे धार्मिक स्थल का निर्माण रुकवाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव में पुलिस औऱ प्रशासन की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने घटना की सूचना आला अधियारियों की दी। सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हंगामा-पथराव कर रह लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के इलाहबास गांव का है। बताया जाता है कि कुछ लोग अपनी निजी संपत्ति पर बिना परमिशन लिए धार्मिक स्थल का निर्माण कर रहे थे। इस बात की सूचना दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने के प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया। पथराव में पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को दी।