Sandhya Mridul accused Actor Aloknath in Sexual Harassment | आलोकनाथ पर एक और हरस्मेंट का मामला

  • 6 years ago
The difficulties of TV and film's famous actor Alok Nath will not be reduced soon. One day earlier, writer and producer Vinda Nanda accused Alok Nath of raping him. After this the crew member of the film 'Hum Saath Saath Hain' has also told about his indecent behavior. Now the name of actress Sandhya Mridul has also been added to this list. Sandhya has accused Alok Nath of sexual harassment.
टीवी और फिल्मों के मशहूर ऐक्टर आलोक नाथ की मुश्किलें जल्दी कम नहीं होंगी। एक दिन पहले ही राइटर और प्रड्यूसर विंता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप करने का आरोप लगाया था। इसके बाद फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की क्रू मेंबर ने भी उनके अशोभनीय व्यवहार के बारे में बताया था। अब इस लिस्ट में ऐक्ट्रेस संध्या मृदुल का भी नाम जुड़ गया है। संध्या ने भी आलोक नाथ पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं।

Recommended