भूपेश बघेल ने लड़कियों के बारे में कुछ ऐसा बोल गए कि महिलाएं सभा से उठकर चली गईं

  • 6 years ago
bhupesh bhagel gave disputed remarks on women in chhattisgarh

रायपुर। फर्जी सेक्स सीडी कांड और स्टिंग के आऱोपों से घिरे भूपेश बघेल अब नये विवाद में पड़ गए हैं। अबकी बार उन्होंने अपने बड़बोले स्वभाव के चलते ऐसा बयान दे दिया है जिससे उन्हें शर्मसार होना पड़ रहा है। दरअसल कवर्धा में एक सभा के दौरान भूपेश बघेल भाजपा पर निशाना साध रहे थे लेकिन उनके मुंह से लड़कियों के लिए आपत्तिजनक शब्द निकल गए। जिससे सभा में उपस्थित महिलाएं बीच कार्यक्रम में ही उठकर चली गईं।

Recommended