IND Vs WI 2nd Test:Prithvi Shaw should not bother about comparisons says Azharuddin|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Prithvi Shaw, with a century on his Test debut, grabbed a lot of attention. At the age of just 18, this kid has shown a lot of maturity and didn’t show any nerves in his maiden international game. This has resulted in raising up tremendous expectations from the youngster.

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच को टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन पारी और 272 रन से अपने नाम किया। इस मैच में डेब्‍यू कर रहे पृथ्‍वी शॉ ने जीत में अहम भूमिका निभाई। पृथ्‍वी ने 154 गेंद पर 134 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 19 चौके भी लगाए। डेब्‍यू मैच में ही इस लाजवाब पारी के लिए पृथ्‍वी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मामले में अब पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन का बयान आया है। एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए अजहर ने कहा, “महज 18 साल के बच्‍चे ने अपने डेब्‍यू मैच में ही शतक जड़ दिया है। ऐसा करना कोई आसान बात नहीं है। मुझे लगता है कि अभी से किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्‍दबाजी होगा। अलग-अलग दौर के क्रिकेर्स से उसकी तुलना नहीं की जानी चाहिए।”

#prithvishaw, #prithvishawtest, #prithvishawdebut

Recommended