विवेक तिवारी मर्डर केस: अनुशासनहीनता के आरोप में तीन थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

  • 6 years ago
vivek tiwari murder case Six policemen suspended for indiscipline

लखनऊ। विवेक तिवारी मर्डर केस मामले में प्रशांत चौधरी और संदीप की गिरफ्तार होने के बाद शुक्रवार को यूपी पुलिस के सिपाहियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया था। काली पट्टी बांधकर विरोध करने वाले सिपाहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। डीआईजी एलओ प्रवीण कुमार ने इस मामले में तीन थाना प्रभारियों सहित 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीआईजी एलओ प्रवीण कुमार शुक्रावर को जानकारी देते हुए बताया कि सिपाहियों की काली पट्टी बांधकर फोटो प्रसारित हुई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है। साथ ही निलंबित किये गए सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।