Virat Kohli and Shikhar dhawan's wives engaged in fight says reports|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
All is not right between Virat kohli and Shikhar dhawan's wives. Reports says anushka sharma and ayesha dhawan engaged in a fight because of shikhar dhawan's axed from Indian test team. As we know that Shikhar dhawan had an excellent Asia cup scoring 342 runs in five matches including two hundreds. Despite of the great performances, he failed to make against West Indies in two matches test series.


टीम इंडिया एशिया कप में सातवीं बार धमाल मचाने के बाद अब वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। हालांकि जब से वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई है तब से भारतीय दिग्गज और खिलाड़ी कुछ सहज नहीं दिख रहे हैं। चयनकर्ताओं पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। टीम में एशिया कप के मैन ऑफ द सीरीज धवन और रोहित को लेकर भी दिग्गजों ने सवाल उठाए वहीं करुण नायर के सेलेक्शन न होने पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालांकि अब इस कहानी का एक नया मोड़ भी सामने आया है, जो न सिर्फ हैरान करने वाला है बल्कि टीम की एकता और मजबूती को लेकर भी सवाल उठा रहा है। दरअसल दैनिक जागरण में छपी खबर की अगर मानें तो टीम में खिलाड़ियों का सेलेक्शन नहीं होने में विराट से ज्यादा हाथ उनकी पत्नी अनुष्का का है।

#Viratkohli, #Ayeshadhawan, #anushkaayeshafight, #teamindia

Recommended