PM Modi ने कहा 2022 तक Education पर खर्च करेंगे 1 Lakh Crore | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Prime Minister Narendra Modi on Saturday inaugurated Conference on Academic Leadership on Education for Resurgence, at Vigyan Bhawan in Delhi. Speaking at the event, PM Modi said, “Our government is focusing to invest in the field of education. To improve the infrastructure of education, RISE (Revitalisation of Infrastructure Systems) has been introduced in education programmes and we aim to spend Rs 1 lakh crore by 2022.”

#PMModi #Education #Students

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा का मकसद व्यक्ति के हर आयाम का संतुलित विकास करना है और वह इनोवेशन के बिना संभव नहीं है.पीएम ने कहा, सरकार शिक्षा जगत में निवेश पर भी ध्यान दे रही है. शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के लिए RISE यानी Revitalisation of Infrastructure and Systems in Education कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके जरिए वर्ष 2022 तक एक लाख करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है.

Recommended