Pitru Paksha: घर के किस सदस्य का श्राद्ध कैसे और किस दिन करें, जानें सम्पूर्ण जानकारी | Boldsky

  • 6 years ago
Pitru Paksha is a 15 lunar day’s period when Hindus pay homage to their ancestors by performing special Shradh Puja and food offerings. We have our Jyotishacharya Ajay Dwivedi ji who will explain when and how you should perform Shardha Puja during these 15 days. Watch the video to know more.

पितृ पक्ष (Pitru Paksha) शुरू हो चुके हैं, जो सोलह दिनों तक चलते हैं. इन दिनों अपने घरों के दिवंगत सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए लोग श्राद्ध (Shradh) करते है. लेकिन श्राद्ध की खास तिथियां होती हैं. इन्हीं तिथियों के अनुसार पूरे सोलह दिनों तक अलग-अलग सदस्यों को एक-एक कर श्राद्ध दिया जाता है. मान्यता है कि हिंदु धर्म में तिथि के अनुसार ही श्राद्ध किया जाता है. बिना तिथि जाने किसी भी तरह का किया गया श्राद्ध पितरों तक नहीं पहुंचता. इससे ना तो उनकी आत्मा को शांति मिलती है और ना ही वे प्रसन्न हो पाते हैं. आइये आज आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं की घर के किस सदस्य का श्राद्ध किस दिन किया जाता है|

Recommended