Asia Cup Final 2018: 3 things Indian Team should learn before Final match | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The super four match between India and Afghanistan ended in a tie in the penultimate ball of the match. Hats off to Mohammad Shahzad who played the innings of his life. In this match, we saw there were many faults that Indian players did during match and review of KL rahul was one of them. Here is the three things which Indian Players should learn before appearing in Final match. #Asiacup2018, #Asiacupfinal, #Teamindia, #rohitsharma

एशिया कप में खेले गये भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच टाई हो गया। अफगान टीम के 253 रनों के जवाब में उतरी भारतीय टीम महज 252 रन ही बना सकी। हालांकि, इस मैच में अंपायर के कई फैसले भारत के हक में नहीं गया। वरना मैच का नतीजा कुछ और हो जाता। लेकिन, ये मैच कई मायनों में भारत के लिए आँख खोलने जैसा था. भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कई गलतियां की. यही वजह है कि जीता हुआ मैच टाई पर रुका. अब रोहित शर्मा की अगुवायी में टीम इंडिया 28 सितंबर को फाइनल मैच खेलेगी. छह बार की चैंपियन भारतीय टीम टाइटल डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी. हालाँकि, फाइनल में टीम इंडिया पकिस्तान या फिर बांग्लादेश में से एक किसी एक टीम से मैच खेलेगी. लेकिन, इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया को इन तीन बड़ी गलतियों से सबक लेनी होगी.

Recommended