फुटबॉल खेल रहे बच्चे के ऊपर से गुजर गई कार, फिर क्या हुआ देखिए Shocking Video

  • 6 years ago
Shocking video: kid miraculous escape after Car being run over in Ghatkopar Mumbai.

मुंबई। 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' ये कहावत तो आपने कई बार सुनीं होंगी, लेकिन मुंबई में ये कहावत सच साबित हुई है। हुआ यूं कि एक बच्चा अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल रहा था। इसी दौरान वो किसी वजह से नीचे झुका था, ठीक उसी समय एक कार उसके ऊपर से गुजर गई। पूरे मामले में चौंकाने वाली बात ये रही कि जैसे ही कार बच्चे के ऊपर से निकल गई, तुरंत ही वो बच्चा फिर से खड़ा हो गया और दोस्तों के साथ खेलने लगा।

कार गुजरने के बावजूद चमत्‍कारिक तरीके से बच्चे के बच निकलने का पूरा मामला मुंबई के घाटकोपर इलाके का है। घटना 24 सितंबर की बताई जा रही है। हालांकि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसने भी इस वीडियो को देखा वो सन्न रह गया।

Recommended