Rajnath Singh ने कहा, Border पर जब भी Soldier शहीद होता है तो मुझे नींद नहीं आती | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Union Home Minister Rajnath Singh on Tuesday addressed a Bharatiya Janata Party (BJP) Workers Programme in Lucknow. During the programme, Union Minister said, “Recently a BSF Jawan was martyred in firing by Pakistan. People may not know but whenever such incident happens we get sleepless nights. Our jawans are the country’s pride.”

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब एक जवान शहीद होता है तो हम रातों को सो नहीं पाते है. गृहमंत्री ने कहा, 'हाल ही में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया. लोगों को यह नहीं जातने हैं कि जब कभी ऐसी घटना घटती है तो हम रातों को सो नहीं पाते. हमारे जवान देश का स्वाभिमान हैं.

Recommended