शहर के पहले मेयर समीर कुमार के हत्या के विरोध में सोमवार को विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों को बंद कराया। जगह-जगह बांस-बल्ला लगाकर और आगजनी कर सड़क पर यातायात को ठप कर दिया। दुकानें व मार्केटों को भी बंद करा दिया। इससे आंशिक तौर पर लोगों को दैनिक जनजीवन प्रभावित रहा। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं को बंद समर्थकों ने रोकटोक नहीं किया। उन्हें जाने दिया। साथ ही स्कूली छात्रों को भी बंद से अलग रखा।
https://www.livehindustan.com/bihar/muzaffarpur/story-people-on-the-street-in-protest-of-the-murder-of-former-mayor-arson-2189349.html
https://www.livehindustan.com/bihar/muzaffarpur/story-people-on-the-street-in-protest-of-the-murder-of-former-mayor-arson-2189349.html
Category
🗞
News