Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9/25/2018
शहर के पहले मेयर समीर कुमार के हत्या के विरोध में सोमवार को विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों को बंद कराया। जगह-जगह बांस-बल्ला लगाकर और आगजनी कर सड़क पर यातायात को ठप कर दिया। दुकानें व मार्केटों को भी बंद करा दिया। इससे आंशिक तौर पर लोगों को दैनिक जनजीवन प्रभावित रहा। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं को बंद समर्थकों ने रोकटोक नहीं किया। उन्हें जाने दिया। साथ ही स्कूली छात्रों को भी बंद से अलग रखा।

https://www.livehindustan.com/bihar/muzaffarpur/story-people-on-the-street-in-protest-of-the-murder-of-former-mayor-arson-2189349.html

Category

🗞
News

Recommended