पितृपक्ष- 676 सीढ़िया चढ़ पितरों को प्रेतयोनि से दिलायी मुक्ति

  • 6 years ago
पितरों के लिए देश के कोने-कोने से गयाधाम आए पिंडदानी मंगलवार को शहर से आठ किलोमीटर दूर प्रेतशिला पहुंचे। यहां पहाड़ की 676 सीढ़ियां चढ़कर चोटी पर स्थित प्रेतशिला पर कर्मकांड कर पितरों को प्रेतयोनि से मुक्ति दिलायी। पहाड़ पर स्थित विष्णुचरण पर पिंडवेदी अर्पित करने के बाद प्रेतशिला/धर्मशिला पर सत्तू उड़ाकर पूर्वजों के मोक्ष की कामना की। पिंडदानियों ने पहाड़ की तलहट्टी में स्थित ब्रह्मकुंड में तर्पण किया। त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध करने वालों के अलावा प्रेतशिला इलाके में एक, तीन और सात दिनी पिंडदान करने वाले तीर्थयात्रियों की भीड़ रही।

https://www.livehindustan.com/bihar/motihari/story-farmers-must-ensure-integrated-agriculture-radha-mohan-singh-2190605.html

Recommended