Asia Cup 2018: Team India's Records and performance down the Years|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
The Indian cricket team, led by Rohit Sharma, will contest the 2018 Asia Cup, to be held in the UAE from September 15-28. Since the inception of the Asia Cup in 1984, India have won the title on six occasions (including in 2016 when it was played as a Twenty20 format edition), with an overall record of 32 wins, 16 losses and one no-result.

#asiacup2018, #teamindia, #rohitsharma, #indiarecords

दुबई में आज से 14वें एशिया कप का आयोजन हो रहा है. पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. लेकिन, जिस मैच का सबको इंतजार है, वो है भारत और पाकिस्तान. जी हाँ, लगभग दो सालों के लंबे अंतराल के बाद ये दोनों टीमें एक बार फिर आपस में टकराएगी. 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. आपको बता दें, एशिया कप का आयोजन सबसे पहले साल 1984 में हुआ था. तब से लेकर अब तक भारत ने सबसे ज्यादा छह टाइटल जीते हैं. जबकि टीम 9 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है.
Recommended