Ganesh Chaturthi 2018: जानिए सिद्धिविनायक मंदिर की पूरी कहानी दीपक चौरसिया के साथ

  • 6 years ago
देश भर में गणपति उत्सव की धूम मची है. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. महाराष्ट्र के दूसरे पंडालों में भी गणेश उत्सव की धूम है. हजारों की तादाद में भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंच चुके हैं. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर गणेशोत्सव के लेकर काफी उत्साह है और किसी भी गतिविधि पर निगाह रखने के लिए पुलिस भी मुस्तैद है. देश के अलग अलग शहरों में भी गणेश चतुर्थी की धूम है. लोग श्रद्धा भाव से गणपति की आराधना में लगे हुए हैं. गणेश चतुर्थी को लेकर भगवान गणेश की अनोखी मूर्तियां देखने को मिली. मूर्तियां इको-फ्रेंडली पदार्थ, ई-वेस्ट,फलों के छिलकों से बनाई गई हैं.

It's festive season for the devotees of Lord Ganesha and each head bows in reverence to the almighty. The holy festival of Ganesh Chaturthi will be celebrated on September 13 this year and preparations are in full swing already. It is believed that visiting a Lord Ganesha temple during this time is highly auspicious. The Siddhivinayak Temple in Mumbai is one of the most famous temples people want to visit.

Recommended