यूपी: इस गांव के लोगों ने सभी पार्टियों का किया अनोखा विरोध, कहा गांव सवर्णों का है वोट ना मांगे

  • 6 years ago
villegers of balia print a banner and write this village is of generals dont ask for vote

बलिया। यूपी के बलिया में सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने विरोध को जाहिर करने का नया रास्ता ढूंढ निकाला है। बलिया में एक ऐसा गांव है जहां के लोगों ने रास्ते पर और गांव के स्कूल के पास होर्डिंग लगाया है। इसमें इन्होंने लिखा है " यह गांव सवर्णों का है,कृपया राजनीतिक पार्टियां वोट मांग कर शर्मिन्दा ना करे हम लोग अपना वोट नोटा को देंगे"। वहीं होर्डिंग में दाहिने तरफ लिखा है " sc/st का हम विरोध करते है" और सबसे नीचे लिखा है " ग्राम पोस्ट - सोनबरसा,थाना बैरिया,जिला बलिया(उ.प्र.)"।

गांव वालो की माने तो चाहे बीजेपी हो या सपा या कांग्रेस पार्टी हो किसी से कोई फायदा नहीं हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपना वोट बनाने के लिए sc/st को आरक्षण दे रही हैं। इसलिए पूरा गांव इसका विरोध कर रहा है हम लोग इस बार वोट नोटा को ही देंगे।