यूपी: टिकट मांगने पर टीटी से भिड़ा युवक, फिर थाने जाकर पुलिस वालों से की हाथापाई, वीडियो वायरल
  • 6 years ago
man fight with tt and police officers in muradabad

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक वायरल वीडियो आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। असल में वीडियो में रेलवे का एक कार्यरत टीटी खून में लहू लुहान है और कुछ पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को सम्भालने की कोशिश में लगे हुए हैं। क्योंकि व्यक्ति पुलिस चौकी में पुलिस पर ही हाथ उठा रहा है। वहीं रेलवे पुलिस इस पूरे मामले का अपने मोबाइल से वीडियो बना रही है। तेजी से वायरल होते इस वीडियो के बारे में पता चला है कि यह वीडियो जनपद अमरोहा की जीआरपी चौकी गजरोला का है। इस मामले में जीआरपी पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ रेलवे टीटी से मारपीट के मामले में मुरादाबाद के जीआरपी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

पुलिस और रेलवे के टीटी के साथ हुई मारपीट का पूरा मामला बीती 5 सितम्बर 2018 का है। दरअसल 5 सितम्बर को ट्रेन नंबर 14512 नौचंदी एक्सप्रेस में रविन्द्र शर्मा नाम के रेलवे के टीटी ट्रेन में टिकट चेक कर रहे थे। जब वो स्लीपर कोच संख्या S-9 में पहुंचे तो कोच के गेट पर खड़े अमित कुमार नाम के व्यक्ति से उसका टिकट चेक करने के लिए मांगा। जिसपर अमित ने रेलवे टीटी के साथ गाली गलौच शुरू कर दिया। कुछ देर बाद वो मारपीट पर उतारु हो गया। हाथापाई में रेलवे टीटी रविन्द्र शर्मा खून में लथपथ हो गएं।
Recommended