SC/ST एक्ट विरोध: ग्वालियर में निकाली गई जना आक्रोश रैली हुई उग्र, आत्मदाह की कोशिश
  • 6 years ago
people protesting in gwalior for SC ST act

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एससी/एसटी एक्ट के विरोश में शनिवार को सवर्ण समाज ने जन आक्रोश रैली के रूप में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान सवर्ण समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एक्ट को वापस लेने का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान एक युवक ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर अग्निदाह करने का भी प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे अग्निदाह करने से रोक लिया।

शनिवार 8 सितंबर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जन आक्रोश रैली का आह्वान किया था। इस रैली में प्रबुद्ध नागरिक मंच, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, रक्षक मोर्चा सहित विभिन्न सवर्ण संगठन के लोग शामिल रहे। बता दें कि जिला प्रशासन ने रैली को कलेक्ट्रेट तक न ले जाते हुए जीवाजी यूनिवर्सिटी के गेट पर ही ज्ञापन लेने का निर्णय लेते हुए शुक्रवार की शाम को परमिशन दी थी।
Recommended