छत्तीसगढ़: मंच पर सरेआम लड़ गए बीजेपी के नेता, अब वीडियो हो रहा है वायरल

  • 6 years ago
bjp leaders fighting with each other in chhattisgarh, video goes viral

रायपुर/बेमेतरा। साजा मुख्यालय में आयोजित अटल दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक लाभचंद बाफना और भाजपा नेता बसंत अग्रवाल के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। दिल्ली भाजपा कार्यालय से आए दूतों के सामने बैठक में विधायक लाभचंद बाफना और युवा भाजपा नेता बसंत अग्रवाल के बीच मंच पर जमकर तू-तू मै-मै हुई। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बता दें गुरुवार को साजा में अटल कलश यात्रा के लिए अटल दूतों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में बीजेपी विधायक लाभचंद बाफना मंच पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। शर्मनाक पहलू ये कि इन नेताओं ने ना तो दिल्ली से आयी भाजपा नेत्री का लिहाज किया और ना ही भरी जनता के सामने लड़ने में इन्हें लाज आयी। मंच से माइक पर ही ये दोनों चीख-चीखकर लड़ते रहे और नीचे मौजूद लोग तालियां बजाकर हंसी-ठिठौली करते रहे।

Recommended