Modi Government ने Jan Dhan Yojana पर किया बड़ा एलान, अब Free में मिलेंगी कई नई सुविधाएं | वनइंडिया

  • 6 years ago
The government Wednesday decided to make the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) an open-ended scheme and added more incentives to encourage people to open bank accounts.Briefing reporters about the cabinet decision, Finance Minister Arun Jaitley said as the scheme has been a "runaway success", the government has decided to make it an open-ended scheme, meaning that it will continue indefinitely.

#JanDhanYojna #ModiGovernment #ArunJaitley

सरकार ने लोगों को बैंक खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) को हमेशा खुली रहने वाली योजना बनाने का बुधवार को फैसला किया. इसके साथ ही योजना में कुछ और प्रोत्साहन जोड़ने का भी फैसला किया गया है.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना की भारी सफलता को देखते हुए सरकार ने इस योजना को हमेशा खुली रखने का फैसला किया है. योजना अनिश्चित काल तक खुली रहेगी.वित्त मंत्री ने कहा कि जनधन खातों को अधिक आकर्षक बनाने के लिये सरकार ने इन खातों में मिलने वाले ओवरड्राफ्ट की सुविधा को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.

Recommended