नाम के राम और सोच इतनी ओछी ?, लड़की 'ना' करे तो भगा लो- राम कदम

  • 6 years ago
नाव जब करीब आते हैं तो नेताओं को अपने-अपने वोट बैंक की याद आती है और उनका मंत्र बन जाता है ये गीत- जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे । इस चक्कर में कई नेता तो यही भूल जाते हैं कि उनकी बात का मतलब क्या है और उसका असर क्या होगा ? नेताओं की जुबान आज किस बात पर चली, किस बात का बतंगड़ बना और किस बात पर जनता का दिल जला । इसका लेखा-जोखा लेकर हम फिर हाजिर हैं । महिलाओं की सुरक्षा देश के सामने एक जटिल सवाल है । लड़की इनकार करे तो उसके पीछे पड़ जाने की दकियानूसी सोच को अब हर कोई खारिज करने में जुटा है.

Recommended