पेट्रोल-डीजल की आग में धधक रही है सियासत, मोदी को पुराने बयान याद दिलाती कांग्रेस

  • 6 years ago
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर लोगों का तेल निकल रहा है तो तेल पर सियासी खेल भी जमकर चल रहा है। कल जो विपक्ष में रहते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम पर सरकार को घेरते थे आज वो सत्ता में है और अब उन्हें बढ़ते दाम पर जवाब देते नहीं बन रहा है। और जो तेल के दाम में झुलसकर सत्ता खाक कर बैठे, अब वो सरकार पर पेट्रोल के गोले दाग रहे हैं।