तेल के दामों में लगी है आग, लगातार 9वे दिन भी बढे दाम

  • 6 years ago
पुरानी कहावत है, तेल देखो और तेल की धार देखो । अब ये कहावत बदलने का वक्त आ गया है । अब तो यही कहना बेहतर है कि तेल देखो, तेल की मार देखो । तेल की मार देश के हर शहर पर पड़ रही है । दुनिया के बाकी देशों पर भी पड़ रही है और कब तक पड़ती रहेगी, ये भी तय नहीं है । मई में जब तेल के दाम बढ़े थे, तब सरकार कह रही थी कि लंबे समय के लिए समाधान ढूंढा जा रहा है । अब एक बार फिर तेल के दाम में आग लगी है और सरकार कह रही कि ये थोड़े वक्त की मार है.