Tarun Sagar अपनी इन खूबियों से हुए थे Famous | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
He rose to prominence with his series of lectures called 'Kadve Pravachan' (bitter discourses) due to their nature of being candid and critical. His lectures have been compiled and published in book series also titled Kadve Pravachan.He rose to prominence with his series of lectures called 'Kadve Pravachan' (bitter discourses) due to their nature of being candid and critical. His lectures have been compiled and published in book series also titled Kadve Pravachan.

#TarunSagar #KadvePravachan

देश दुनिया में कड़वे प्रवचन के लिए प्रसिद्ध क्रांतिकारी राष्ट्र संत जैन मुनि तरुण सागर का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिगंबर जैन मुनि को उनके प्रवचनों के लिए जाना जाता है। ‘कड़वे प्रवचन’ के नाम से समाज को वह संदेश देते थे।जैन मुनि ने देश की कई विधानसभाओं में प्रवचन दिया। हरियाणा विधानसभा में उनके प्रवचन पर काफी विवाद हुआ था. इसी वजह से उन्हें क्रांतिकारी संत भी कहा जाता है.वह समाज और राष्ट्र जीवन के अहम मुद्दों पर तीखी शब्दों में अपनी राय दिया करते थे। समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने में उन्होंने काफी प्रयास किए हैं।

Recommended