Satyanarayan Katha - Part 3: श्रीसत्यनारायण की कथा और व्रत की महिमा । Boldsk

  • 6 years ago
Satyanarayana Vrat and katha is a important Hindu religious observance, performed by devotees on any major occasion like marriage, house warming ceremony etc. It can also be performed on any day for any auspicious reason. Satyanarayana Puja is usually performed on the Full Moon (Purnima) day of every month or any day you wish to do it. In today's video we will discuss the Satyanarayan Katha and significance of Satyanaryan Vrat. Watch the video to know more.

सत्यनारायण की कथा का उत्तर भारत में बहुत प्रचार है।भारत में प्राचीन समय से ही सत्यनारायण व्रत कथा एवं पूजन का विशेष महत्व माना जाता रहा है। भगवान विष्णु के सत्य सवरूप की यह कथा कष्ट निवारक और मोक्ष प्रदायिनी है। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्ची श्रद्धा एवं भक्ति के साथ यह व्रत करता है, भगवान विष्णु उसकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं। विशेष तौर पर कोई प्रसन्नता की, संतोष की, सफलता की, भार निवृत्ति की बात होने पर, तीर्थ यात्रा आदि से लौटने पर अथवा स्वाभाविक श्रद्धा से प्रेरित होकर लोग सत्य नारायण की कथा ज़रूर कराते हैं।आइये आज अजय द्विवेदी जी से सुनते हैं इस कथा का तृतीय भाग ...

Recommended