Asian Games 2018: India Hockey Coach Harendra Singh talks about His Role|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Team India's hockey coach Harendra Singh has talked a lot about His team performance and his role. Harendra Singh said in a Recent Interview that Hockey India is well balanced. Team has Young players and experienced too. But, We have to be very cool in Asian games if We have to win Gold medal.

#Asiangames2018, #Harendrasingh, #HockeyIndia

भारतीय टीम ने अब तक एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है. शुरूआती के तीन मैचों में हॉकी इंडिया 51 गोल मार चुकी है. पिछली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इस बार भी भारतीय हॉकी टीम इतिहास दोहराने के लिए मैदान में उतरी है. इसी सिलसिले में बात करते हुए कोच हरेन्द्र पाल सिंह ने कहा- इस समय की भारतीय टीम काफी बैलेंस है. टीम में युवा जोश भी है और अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है. इस टूर्नामेंट में हमें बहुत कूल रहना होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जो गलतियाँ की उसे नहीं दोहराना है. इसके अलावा सर्किल के अंदर जो कंवर्जन है, उसपर हमलोग काम कर रहे हैं. बेंच पर बैठे रहकर कुछ नहीं हो सकता. ये खेल है और यहाँ हर रोज आपके पास नए चैलेंज आते रहते हैं. उससे सामना करना होता है. और एशियन गेम्स की बात रही तो कम से कम गोल खाने की कोशिश रहेगी.
Recommended