India Vs England 4th Test: Why Hanuma Vihari selected in Team India? |वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Hanuma Vihari, A new name for Cricket Fans but this andhra pradesh cricketer has been consistenly performing in domestic cricket. Hanuma vihari is the second cricketer after chief selector MSK Prasad to be selected in Indian team. Hanuma Vihari scored 752 runs in Last First Class season. He was the part of Winning India Under-19 team in 2012 world cup, Australia.

#IndiaVsEngland4thTest, #HanumaVihari

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के आखिर दो टेस्‍ट मैचों के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए हैं। युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्‍वी शॉ और हनुमा विहारी को पहली बार टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया है। पृथ्‍वी को अनुभवी ओपनर मुरली विजय की जगह टीम में शामिल किया गया है। तो वहीं, कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर बल्‍लेबाज हनुमा विहारी को मौका दिया गया है। हनुमा विहारी क्रिकेट फैंस के बीच एक नया नाम है। हालाँकि, हार्डकोर क्रिकेट फैंस हनुमा विहारी को जरुर जानते होंगे। खैर, हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर कौन है ये हनुमा विहारी जिन्हें टीम इंडिया में अचानक तरजीह दी गयी है।
Recommended