बरेली: कांवड़ यात्रा निकालने के लेकर दो समुदायों में विवाद, मौके पर फोर्स तैनात

  • 6 years ago
kanwar yatra dispute police force deployed in Bareilly

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर हजारों की संख्या में दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। हालात बहुत ज्यादा तनावपूर्ण होते देख जिले में भरी पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। मामला बरेली का बिथरी इलाका के नेशनल हाइवे 24 का है।

दरअसल सावन के आखिरी सोमवार से एक दिन बिथरी चैनपुर के खजुरिया ब्रम्हनान गांव में करीब 50 कांवड़ियों का जत्था बदायूं के कछला घाट जल लेने जा रहा था। ये सभी मुस्लिम बाहुल्य गांव उमरिया होते हुए कछला जल लेने जा रहे थे। लेकिन उमरिया गांव के लोगों ने कावड़ यात्रा का विरोध कर दिया और सड़कों पर सैकड़ो लोग आ कर जमा हो गए। जिसके बाद डीएम ने कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी।

Recommended