Goa Lekhpal Exam में सभी 8000 Students कैसे हो गए Fail?| वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
GOA Results: As many as 8,000 candidates appeared for an examination conducted for 80 posts of accountant in the Goa government, but all failed the test.The candidates, all graduates, needed to secure a minimum of 50 marks out of the total 100 to qualify but none got it, a senior official said on condition of anonymity.

गोवा में लेखपाल परीक्षा के परिणाम में सभी 8000 अभ्यर्थी फेल हो गए. इस परीक्षा में 8,000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी लेकिन एक भी छात्र पास नहीं हो पाया.इस परीक्षा में पास होने के लिए 100 में से 50 अंक चाहिए थे। लेखपाल के 80 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी.लेकिन कोई भी छात्र इस परीक्षा में 50 फीसदी अंक भी हासिल नहीं कर सका.गोवा के डायरेक्टर ऑफ अकाउंट्स ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि 7 जनवरी को परीक्षा ली गई थी। पिछले साल अक्टूबर में इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था

Recommended