Rajya Sabha Election पर Supreme Court का बड़ा फैसला, NOTA इस्तेमाल पर लगी रोक | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
A three-judge bench headed by Chief Justice Dipak Misra observed that the NOTA option is applicable only for direct elections and not the Rajya Sabha polls.A three-judge bench headed by Chief Justice Dipak Misra observed that the NOTA option is applicable only for direct elections and not the Rajya Sabha polls.

#SupremeCourt #NoNOTA #RajyaSabhaElection
सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि राज्यसभा चुनाव में नोटा (NOTA)का इस्तेमाल नहीं होगा। कोर्ट ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में नोटा यानी None of The Above (NOTA) का विकल्प उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है। न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की तीन जजों की पीठ ने ये फैसला सुनाया..सर्वोच्च अदालत ने ये फैसला गुजरात कांग्रेस के चीफ व्हिप शैलेश मनुभाई परमार की याचिका पर सुनाया है.

Recommended