Shravan Putrada Ekadashi: पुत्रदा एकादशी पूजा विधि, कथा और महत्व | Boldsky
  • 6 years ago
Shravan Putrada Ekadashi Katha and Puja Vidhi. The ekadashi that falls amid the Shukla Paksha the splendid fortnight of moon in the Hindu month of 'Shravana' is called as Shravan Putrada Ekadashi. The Shravan Putrada Ekadashi is dedicated to Lord Vishnu and this ekadashi vrat is seen by a couple, so as to be honored with a child. Find out here the Katha and Puja vidhi of the Putrada Ekadashi.

श्रावण पुत्रदा एकादशी इस वर्ष 22 अगस्त 2018 बुधवार को मनाई जाएगी। श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी भी कहते हैं। संतान प्राप्ति के लिए यह बहुत पुण्यदायी व्रत माना गया है। इस व्रत का अनंत फल है। इस व्रत को श्रद्धा पूर्वक करने से संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है। इस व्रत के नाम के अनुसार ही इसका फल है। जिन व्यक्तियों को संतान होने में बाधाएं आती हैं या जिन्हें पुत्र प्राप्ति की कामना हो उन्हें पुत्रदा एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए। साथ ही जो लोग अपनी संतान को सदा सफल होते देखना चाहते हैं उन लोगों के लिए भी यह व्रत बहुत ही शुभ फलदायक होता है इसलिए संतान प्राप्ति के इच्छुक भक्तों को यह व्रत अवश्य रखना चाहिए जिससे कि उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सके।
Recommended