समर्थकों के साथ कोतवाली में घुसे विधायक ने जमकर काटा बवाल

  • 6 years ago
pratapgarh raniganj mla ruckus in police station

प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली में आज खूब हंगामा बरपा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पूर्णेन्दु सिंह कोतवाल की कुर्सी पर बैठ कर आवश्यक कार्य निपटा रहे थे। उसी समय रानीगंज विधायक अभय ओझा उर्फ धीरज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुच गए। विधायक के पहुंचते ही अपर पुलिस अधीक्षक के ऊपर बिफर पड़े। दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा तो समर्थक भी उत्तेजित होकर बरस पड़े। कोतवाली में उपस्थित पुलिस कर्मियों ने भी अनहोनी की आशंका में मोर्चा संभाल लिया। कुछ देर शांति पूर्वक खड़े पुलिसकर्मियों का भी धैर्य जवाब देने लगा तो विधायक के समर्थकों को बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुट गए। घण्टों चले इस हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।