Asian Games 2018: Deepa Karmakar Confident for Golden Glory in Palembang|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Deepa Karmakar is one of the best female Gymnast in India. Deepa karmakar first came into Limelight in Rio Olympic, when she positioned 4th, lost chance to win Bronze in Olympic. But, Deepa karmakar Performed very well and was appreciated. After Rio, she got injured but now deepa has recovered from injury. Deepa karmakar is biggest hope for India in Asian games 2018.


#AsianGames2018, #Deepakarmakar, #Gymnast

एशियन गेम्स के महिला जिम्नास्टिक इवेंट में दीपा करमाकर से काफी उम्मीदें है। इस बार दीपा को गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं, दीपा की नजरें भी गोल्ड पर टिकी हुई है। आपको बता दें, भारत को आज तक महिला वर्ग में एशियन गेम्स में कोई मेडल नहीं मिल पाया है। हालांकि, दीपा ने साल 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली वह भारत की पहली महिला जिमनास्ट बनी थी। इसके, 2 साल बाद फिर दीपा करमाकर ने एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नैस्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप में गोल्ड मेडल जीता था। ये वर्ल्ड चैलेंज कप में दीपा का पहला मेडल था। गौर हो, रियो ओलिंपिक के बाद दीपा चोटिल हो गई थीं। दीपा को लिगामेंट इंजरी हुई थी। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। दीपा को भरोसा था कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स तक चोट से उबर से जाएगी। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं।

Recommended