अटल जी के निधन पर गमजदा भाजपा नेता ने अदालत परिसर में कराया मुण्डन

  • 6 years ago
bjp leader shaved his head after the death of atal bihari vajpayee ji

आपको बता दें कि अजमेर के गुलाबबाड़ी निवासी वकील और भाजपा नेता महेन्द्र भाटी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु से गहरा सदमा पहुंचा। भाटी शुक्रवार सुबह अदालत परिसर पहुंचे तब से ही गुमसुम नजर आए और जैसे ही वाजपेयी की अंतिम यात्रा प्रारम्भ हुई, उन्होंने अदालत परिसर में मुण्डन करवाना शुरू करवा दिया। भाटी का मुण्डन के बाद वकील समुदाय की ओर से माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। भाटी मीडिया से भी रूबरू हुए जिसमें वह खुद को रोक नहीं रोक सके और तेज रोने भी लगे। भाटी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के प्रधानमंत्री पद पर रहे। उन्होंने पार्टी व देश के लिए जो भी काम किए वह कभी भी भूलाए नहीं जा सकते। ऐसे में आज मुण्डन करवाकर वाजपेयी को श्रद्धाजंली अर्पित की है।

Recommended