When Atal Bihari Vajpayee Gifted Bat to Sourav Ganguly and Team India|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Atal Bihari Vajpayee is no more. Former India Prime Minister passed away at the age of 93 in AIIMS, Delhi. Inspite of Minister, Atal ji was very fond of cricket. Once in 2004, India was touring to pakistan to play three test match and ODI series. At that time, Ataj Bihari Vajapayee was the prime minister of India and he allowed Indian team to play in pakistan despite of protest from Cricket fans and oppostion. Atal Bihari vajpayee not only met Indian Team but also gifted a bat,writing, "khel hi nahi, dil bhi jeetiye."

#Atal Bihari Vajpayee, #souravgangulyatalji, #ataljiteamindia

उस वाकया को हुए लगभग डेढ़ दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। अब न तो पाकिस्तान टीम भारत खेलने आती है। और न ही भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने जाती है। सरहद पर तनाव और राजनीतिक मतभेदों की वजह से भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से मना कर रखा है। लेकिन, भारत के एक ऐसे प्रधानमंत्री भी थे, जिन्होंने 14 साल पहले पाकिस्तान से शांति वार्ता और रिश्तों को सुधारने के लिहाज से टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर भेजा था। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी दौरे पर जाने से पहले उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाक़ात भी की थी। और शुभकामनाएं भी दी थी। इसके अलावा उन्होंने कप्तान सौरव गांगुली को एक बैट गिफ्ट में दिया था। जिसपर लिखा था,"खेल ही नहीं, दिल भी जीतिए।" जी हाँ, हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे लोकप्रिय और चहेते प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की।

Recommended