Raksha Bandhan Shubh Muhurat: रक्षाबंधन पर नहीं होगा भद्रा का साया, जानें शुभ मुहूर्त | Boldsky
  • 6 years ago
Raksha Bandhan is celebrated in Shravana month during full moon day or Purnima day. This year it is falling on 26th August 2018. In today's video we will discuss the best time (shubh muhurat) to tie Rakhi on Raksha Bandhan. Most Hindu religious texts, advise to avoid Bhadra time to tie Rakhi during Raksha Bandhan festival. Check out here the shubh muhurat to tie rakhi on raksha bandhan.

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2018) का शुभ पर्व हर भाई और बहन के लिए बेहद विशेष होता है। इस साल रक्षाबंधन 26 अगस्त 2018 दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उससे सुरक्षा का वचन लेती है। हर साल रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए भद्रा का खास ध्यान रखा जाता है क्योंकि भद्रा में राखी बांधने पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नही रहेगा जिसके चलते सुबह से लेकर शाम तक राखी बांधने के लिए काफी समय मिलेगा। लेकिन रक्षाबंधन के दिन कुछ समय जैसे अशुभ चौघडि़या, राहुकाल और यम घंटा पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। तो फिर जानते हैं इस बार भाई की कलाई पर राखी बांधने का सबसे शुभ समय क्या है।
Recommended