India Vs England 3rd Test: Virat Kohli need to Make 3 Big Changes to win Test Match|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
After facing two big defeats, Indian Team is on blink to lose test series against England. Host Defeated in Birmingham and in Lord's by an innings and 159 runs. Virat Kohli has done any changes in past two matches. But that didn't went right for team. Jasprit Bumrah is fit and He is going to surely make in Indian Squad for Trent Bridge test match. But, to win Virat kohli need to make these 3 big changes against England.

#indiavsengland3rdtest, #viratkohlitest,#indvsengtestseries

भारतीय टीम एक बार फिर साल 2014 की तरह हार का इतिहास दोहराने की दहलीज पर है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पहले ही दो मैच हार चुकी है। एजबेस्टन में टीम को 31 रनों से तो वहीं लॉर्ड्स में भारत को पारी और 159 रनों की बड़ी हार मिली. अब ऐसे में अगर कोहली एंड कंपनी को नंबर वन टीम होने की लाज बचानी है. तो फिर ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में हर हाल टीम इंडिया को पलटवार करने होंगे. पिछले दो मैचों में टीम में कई फेरबदल देखने को मिले. बावजूद इसके कोई फायदा नहीं हुआ. कोहली और कोच रवि शास्त्री के कुछ फैसले उल्टा टीम पर ही भारी पड़ा. मगर, ट्रेंट ब्रिज फतह करना है. तो कोहली हर हाल में ये तीन अहम बदलाव करने होंगे. आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है वो तीन अहम बदलाव.

Recommended