India Vs England 3rd Test Match Preview:Can Virat Kohli Fight to Remain in Series|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Indian Team to lock horn with England at Nottingham from 18th of August. This is the last chance for virat kohli to remain in test series as they have already lost two test match before. Now, One more defeat will push Indian team towards series lost again at english Soil. India Need to fight back especially Batsman who are consistently struggling against Swing bowlers.

#indiavsengland3rdtest, #viratkohlitest, #trentbridgetest

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर भिड़ेंगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का ये तीसरा मैच है. इस समय मेजबान इंग्लिश टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ली हुई है. पहला मैच इंग्लैंड ने एजबेस्टन में 31 रनों से जीता. जबकि, लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को पारी और 159 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया पर इस समय काफी दबाव है. साथ ही कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली भी सवालों के घेरे में हैं. टीम सिलेक्शन और रणनीति को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने रवि शास्त्री और कोहली को लताड़ा है.

Recommended