Independence Day: लाल किले से पीएम मोदी Live, कहा सोया हुआ हाथी अब जाग चुका है
  • 6 years ago
देश आज आज़ादी के 72वें साल का जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और हज़ारों देशवासियों के कुर्बानी से देश को 1947 में आजादी मिली थी. इसी आजादी के जश्न को पूरा देश धूम धाम से मना रहा है. थोड़ी देर में पीएम मोदी लाल किले पहुचेंगे और तिरंगा झंडा फहराएंगे. इसके बाद पीएम लाल किले की प्रचीर से देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में देश के भविष्य और वर्तमान की एक तस्वीर पेश करेंगे. आज पीएम मोदी अपनी सरकार की महात्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का भी ऐलान कर सकते हैं. लाल किले पर आजादी का जश्न मनाने के लिए पूरी दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात है. दिल्ली आने वाले हर रास्ते को सील कर दिया गया है.
Recommended