रेलवे की परीक्षा देने बिहार से आए अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर काटा बवाल

  • 6 years ago
student came from bihar ruckus in indore railway station and bus station

इंदौर में स्वंत्रतता दिवस के पूर्व मुस्तैदी की लाख दलीलें दी जा रही हों लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी के सभी दावे खोखले साबित हो गए। स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले हुड़दंगियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। दरअसल, बिहार से रेलवे की परीक्षा देने आये अभ्यार्थियों ने स्टेशन परिसर पर जमकर हंगामा किया। इन बवालियों को रोकने में पुलिस को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बिहार से आए इन बवालियों की शिकायत थी कि टीटी ने इनके साथ अभद्रता की और मारपीट भी की गई है।

student came from bihar ruckus in indore railway station and bus station in madhya pradesh.

Recommended