आधे हिंदुस्तान में बाढ़ और बारिश का कहर

  • 6 years ago
देश के कई हिस्सों में बारिश ने कहर मचा रखा है...हिमाचल में बाढ़ और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है...राज्य में अबतक 16 लोगों के मौत की खबर है...बारिश से जुड़ी घटनाओं में सबसे ज्यादा मौत सोलन जिले में हुई है... वहां 8 लोगों की मौत की जानकारी मिली है...राजधानी शिमला में रिकॉर्ड बारिश हुई है... शिमला में साल 1901 के बाद सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है...बाढ़ और बारिश से हिमाचल प्रदेश में अबतक 775 करोड़ रुपए के नुकसान की खबर है..केरल से लेकर जम्मू-कश्मीर तक हाल बेहाल है..दो राज्यों की तस्वीर आपको दिखा रहे हैं

Recommended