केरल में बारिश और बाढ़ का कहर काल बनकर टूटा, 33 लोगों की मौत

  • 6 years ago
केरल में बारिश और बाढ़ का कहर काल बनकर टूटा है। लगातार होती बारिश की वजह से केरल के कई जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। बारिश इस कदर जानलेवा साबित हुई है कि अभी तक 33 लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग लापता बताए जा रहे हैं। इड्डुकी, वायनाड, कोच्चि, एर्नाकुलम, कोझिकोड में ज्यादा तबाही हुई है। सीएम पी विजयन ने मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख के मुआवजे का एलान किया है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी केरल में टूटी कुदरत की आफत का जायजा लिया। राजनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। हेलीकॉप्टर में उनके साथ सीएम पी विजयन भी थे। राजनाथ ने केरल के सीएम को केंद्र से हर तरह की मदद का भरोसा भी दिया। उधर, केरल में बाढ़ में घिरे लोगों का रेस्क्यू युद्धस्तर पर चल रहा है। आर्मी ने कोझिकोड में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी राहत-बचाव में लगी हुई है। करीब एक हजार लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से बाहर निकाला जा चुका है। वहीं बाढ़ की वजह से 55 हजार से ज्यादा लोगों के बेघर होने की खबर है।

Recommended