बीजेपी और कांग्रेस दोनों के आला नेताओं ने किया चुनाव का शंखनाद

  • 6 years ago
बीजेपी और कांग्रेस दोनों के आला नेताओं ने आज चुनाव का शंखनाद कर दिया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता जाकर ममता बनर्जी के गढ़ में हुंकार भरी, तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में वसुंधरा राजे को चुनौती देने पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की निगाहें पश्चिम बंगाल पर गड़ी हैं..। अमित शाह ने जून में पुरुलिया जाकर दो दिन तक ममता बनर्जी पर लगातार हमले किए। फिर जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिदनापुर में किसानों की बड़ी रैली की। आज अमित शाह कोलकाता पहुंचे, जहां बीजेपी युवा मोर्चा की रैली थी। असम में नागरिकता विवाद को ममता बनर्जी ने बीजेपी की बंगाली विरोधी सोच का नतीजा बताया था, जिसका जवाब आज अमित शाह ने अपने अंदाज़ में दिया..। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर ममता बनर्जी को कठघरे में खड़ा किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी। राजस्थान में इसी साल के अंत तक चुनाव होना है। राहुल गांधी ने जयपुर में रोड शो और रैली से पहले मोती डुंगरी गणेश मंदिर और गोविंद देव जी मंदिर जाकर दर्शन किए। राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने मुस्लिम बहुल गांवों के नाम बदलने का एलान किया है। इसे हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश माना जा रहा है। हालांकि राहुल ने मंदिर दर्शन से राजस्थान में चुनावी शंखनाद करके साफ कर दिया है कि गुजरात से उन्होंने सॉफ्ट हिंदुत्व की जो राह पकड़ी है, उसी पर राजस्थान की चुनावी राजनीति को भी आगे बढ़ाएंगे.

Recommended