countdown begins to launch first spacecraft to touch Sun of NASA
  • 6 years ago
सूर्य के प्रचंड तापमान वाले वातावरण को टटोलने और इस तारे तक मानवों के पहले मिशन के उद्देश्य से डेढ अरब डॉलर के नासा के अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण की आज उल्टी गिनती शुरू हुई।

कार के आकार का अंतरिक्षयान 'पारकर सोलर प्रोब कल तड़के फ्लोरिडा के केप केनवरल से डेल्टा 4 हैवी राकेट के साथ प्रक्षेपित किया जाना है। नासा ने कहा कि प्रक्षेपण स्थानीय समयानुसार सुबह तीन बजकर 33 मिनट पर शुरू होगा और मौसम पूर्वानुमान 70 प्रतिशत प्रक्षेपण के पक्ष में है।

https://www.livehindustan.com/international/story-countdown-begins-to-launch-first-spacecraft-to-touch-sun-of-nasa-2117360.html
Recommended