India Vs England 1st Test: Ishant Sharma Fined For Breaching ICC Code of Conduct | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Indian seamer Ishant Sharma has been fined 15 per cent of his match fees and received one demerit point after being found guilty of a Level 1 breach of the ICC Code of Conduct for Players and Player Support Personnel during the third day’s play in the first Test against England at Edgbaston.

#indiavsengland, #englandwins, #indiavsenglandtestseries, #ishantsharma


टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बड़ा झटका लगा है. इशांत पर मैच रेफरी ने जुर्माना लगाया है. दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी में इशांत शर्मा ने डेविड मलान को आउट करने के बाद उनके आगे जाकर जश्न मनाया था. जोकि खेल भावना को कहीं न कहीं से ठेस पहुंचाता है. इस मामले में आईसीसी ने उन्हें लेवल वन कोड ऑफ़ कन्डक्ट को उल्लंघन करने के मामले में दोषी पाया. जिसके बाद मैच रेफरी ने इशांत पर कड़ी कारवाई करते हुए मैच की 15 प्रतिशत फीस काट ली.
Recommended