बुलंदशहर: नेशनल हाईवे-91 पर अज्ञात वाहन ने 8 कांवड़ियों को रौंदा, दो की मौत

  • 6 years ago
Two kanwariya died in road accident in bulandshahr

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिल्ली-अलीगढ़ नेशनल हाईवे-91 पर अज्ञात वाहन ने 8 कावड़ियों को रौंद दिया। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए।

हादसा खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। बताया जाता है कि सभी कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर वापस मध्यप्रेदश के गांव सलेमपुर जिला मुरैना जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह खुर्जा देहात क्षेत्र के दिल्ली-अलीगढ़ नेशनल हाईवे-91 पर अज्ञात वाहन ने आधा दर्जन कांवरियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई़, जबकि चार कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए।