3 दिन बाद भी गंगा में गिरी स्कॉर्पियो का नहीं मिला सुराग, पुलिस मान रही सुसाइड

  • 6 years ago
patna after 3 days bihar police did not get any clue of scorpio which jumped into gangaji

गांधी सेतु से गंगाजी में गिरी स्कॉर्पियों की घटना के 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गाड़ी का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में जिस आदर्श नामक लड़के के गाय़ब होने की बात सामने आ रही है उसके घर वाले इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि लड़के ने सुसाइड किया है।
जबकि साक्ष्य उसके सुसाइड की ओर इशारा कर रहे हैं। सिटी एसपी ईस्ट आरके भील ने कहा कि घटना से पहले उसने मां को सुबह करीब पांच बजे वाट्सएप से मैसेज भेजा था- बाय मॉम, मेरे लिए मत रोना। चर्चा है कि उसने एक दोस्त को कहा- अब हम रहेंगे या नहीं रहेंगे, कोई नहीं जानता है। मुझे मत खोजना। हालांकि, पुलिस अभी उसके सुसाइड की पुष्टि नहीं कर रही है।

Recommended